GYAAN KE SAATH SANSKAR
TEACH YOUR TEACHER CONCEPT
THEME BASED LECTURES
कुछ छात्र अपनी निजी समस्या से या घर के माहौल से या समाज के एवं पड़ोसियों के तानो से या अपने बार बार विफल होने से हताश या निराश हो जाता है, ऐसे में उसको हम सकारात्मक सोच देकर उसे फिर से उड़ान के लिए तैयार कर, उसके भीतर की शक्ति को पुनर्जीवित करने की कोशिश करते है !
कुछ बच्चो को शुरू से उपाधि मिल जाती है कि यह नालायक है इसका कुछ भी नही हो सकता, और वो जब किसी संस्थान में पढ़ने जाता है तो उसको बोल दिया जाता है ऐसे नालायको की भर्ती हमारे यहां नही होती, उसके विपरीत हमारी संस्था ऐसे विद्यार्थी को उनके रूचि के अनुरूप ज्ञान देकर लायक बनाने की कोशिश करती है !
शिक्षक एक नेता नहीं है, जिसका भाषण सुनने छात्र आता हो, शिक्षक की हर समझाइश और सलाह उसके आचरण में दिखना चाहिए।
कोई शिक्षक अगर बोले कि सुबह 4 बजे जागा करो, तो वह खुद उनको गुड मॉर्निंग करने के लिए जागा हुआ होना चाहिए ।
शिक्षक अपने छात्र के जीवन का रोल मॉडल होना चाहिए ।
शिक्षक अपने छात्रों को जीवन के सातों रंग भर के विकास करना चाहिए जैसे सामाजिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक, मौलिक , तकनीकी, आर्थिक, कलात्मक । इससे उनका छात्र हमेशा इंद्रधनुष समान दुनिया मे रंग बिखेरता है ।
शिक्षक 1 दोस्त की तरह हो, क्योंकि छात्र कुछ ग़लत कर बैठे, या गुमराह हो जाए, या दुखी हो तब बुरी संगत की तरफ जाता है, ऐसे में एक अनुभवशील दोस्त, अपने भटके छात्र को फिर से नई दिशा देकर अपने अनुभव के आधार पे 1 नया जीवन दे सकता है ।
क्योंकि गलती या असफलता के समय शिक्षक की भूमिका बहुत काम आती है ।